वन विभाग के सिटी फोरेस्ट ओपनिंग कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत ने CM त्रिवेंद्र रावत के साथ शामिल थे। कर्यक्रम में विभागीय अधिकारी और पत्रकार भी मौजूद थे।
वन मंत्री के कोरोनावायरस संक्रमित आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एहतियात के तौर क्वारंटीन होना पड़ सकता है।
माना जा रहा है कि दो-तीन दिनों में उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
अब तक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक उमेश काऊ, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विधायक, देशराज कर्णवाल, हरीश धामी समेत कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।