हल्द्वानी: मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हुआ है। लगातार भारी बारिश के कारण कुमाऊं में नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। देर रात को गौलापुल टूट गया था। नदी किनारे के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि नैनीताल के रामगढ़ में बादल फटा है।
बताया जा रहा है कि रामगढ़ के तोकना गांव में बादल फटा है। बादल फटने से आए भारी मलबे में लोगों के दबे होने की जानकारी भी सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। एसएसपी ने बताया कि गांव में बादल फटने की सूचना मिली है।
कितना नुकसान हुआ है कि फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। टीम रवाना हो गई है। गौला नदी किनारे के बसे लोगों से घर खाली करा लिए गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। साथ ही लोगों को बहुत जरूरी नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है।