Gurmeet Singhदेहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल पद से बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
जानकारों की मानें तो भाजपा बेबी रानी मौर्य को अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।
वहीं, सेना के रिटायर अधिकारी को राज्यपाल बनाकर मोदी सरकार ने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं। उत्तराखंड से बड़ी संख्या में सैनिक हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने रिटायर अधिकारी को राज्यपाल बनाकर बड़ा दांव खेला है। बता दें कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
इसके अलावा, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया।
The President of India has accepted the resignation of Smt. Baby Rani Maurya as Governor of Uttarakhand.
2. The President of India is also pleased to make the following appointments:-
(i) Shri Banwarilal Purohit, Governor of Tamil Nadu holding additional charge of the Governor of Punjab is appointed as regular Governor of Punjab;
(ii) Shri R. N. Ravi, Governor of Nagaland is appointed as Governor of Tamil Nadu;
(iii) Lt. Gen. Gurmit Singh, PVSM, UYSM, AVSM, VSM (Retd.) is appointed as Governor of Uttarakhand;
(iv) Prof. Jagdish Mukhi, Governor of Assam is appointed to discharge the functions of the Governor of Nagaland in addition to his own duties, until regular arrangements are made.
3. The above appointments will take effect from the dates they assume charge of their respective offices.