Sunday , 13 July 2025
Breaking News

BIG BREAKING: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होगा मतदान

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे।

जारी अधिसूचना के अनुसार, 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जनपदों में चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करेंगे।

  • पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को आयोजित होगा।
  • दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को संपन्न कराया जाएगा।
  • जबकि मतगणना 31 जुलाई को की जाएगी।
  • इस बार पंचायत चुनाव 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में कराए जाएंगे।राज्य के 12 जिलों में कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस पंचायत चुनाव में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग ने सभी जिला प्रशासन को चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

About AdminIndia

Check Also

हरिद्वार कांवड़ मेला 2025: गंगा के तेज बहाव में फंसा किशोर कांवड़िया, SDRF ने बचाई जान

हरिद्वार। सावन मास के आगमन के साथ ही कांवड़ मेला 2025 का शुभारंभ हो चुका …

error: Content is protected !!