हल्द्वानी: बीती देर रात उत्तराखंड के हल्द्वानी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां टांडा जंगल में तेज रफ्तार एक निजी बस और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि, बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक युवक की मौत गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम एक बोलेरो वाहन रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रही था। इस बीच टांडा जंगल में ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही निजी बस से बोलेरो की टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो में फंसे लोगों को निकाला। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।