देहरादून : सरकार ने चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले और उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उनको पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। इस बात की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि चुनाव से ठीक पहले सरकार कुछ बड़ा फैसला ले सकती है। दीपक बिजल्वाण भी इस बात को जानते थे कि सरकार उनके खिलाफ कुछ एक्शन ले सकती है।
सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक को बर्खास्त कर दिया है। इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि गढ़वाल कमिश्नर ने जून 2021 में ही संपूर्ण जांच पूरी कर दी थी । जांच में कहीं भी भ्रष्टाचार की कोई बात नहीं है लिखी है। उन्होंने कहा कि मुझे जांच में पूरी तरह से क्लीनचिट मिली है।
दीपक ने कहा कि सरकार को यदि कार्रवाई करनी ही थी, तो पिछले 9 महीने से आखिर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? यह सब जानते हैं कि यह भाजपा का चुनावी स्टैंड है। उन्होंने कहा कि मैं यमुनोत्री विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने रहा हूं और चंद दिनों में आचार संहिता लगने वाली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से मेरे जनाधार देखकर घबरा चुकी है। लेकिन, मुझे माननीय न्यायालय पर भरोसा है कि न्यायालय से मुझे पूर्ण रूप से न्याय मिलेगा।