चंबा: भारी बारिश भूस्खलन लोगों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। आज चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मलबे की चपेट में दो वाहन भी आ गए। बताया जा रहा है कि यहां मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
Check Also
उत्तराखंड: यहां लगता है अनोखा मेला, ऐसा नजारा, जिसे देखने उमड़ता है सैलाब
टिहरी: टिहरी जिले के आखिरी गांव गंगी में सोमेश्वर महादेव का मंदिर है। इस मंदिर …