Sunday , 13 July 2025
Breaking News

उत्तराखंड में अगले पांच दिन भारी बारिश और तूफानी मौसम की चेतावनी, प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

देहरादून : राज्य में मानसून की सक्रियता तेज हो गई है। 25 से 30 जून तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का दौर चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

26 जून

मौसम विभाग ने बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है। साथ ही देहरादून, टिहरी, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही राज्य के सभी जिलों में बिजली चमकने, गरज के साथ वर्षा और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

27 जून

इस दिन बागेश्वर और नैनीताल में फिर से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गरज-चमक और तेज हवाओं का सिलसिला बना रहेगा।

28 जून

बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य के सभी जिलों में आकाशीय बिजली, तेज बारिश और हवाओं का क्रम जारी रहने की संभावना है।

29-30 जून

वहीँ, इन दोनों दिनों में राज्य के सभी जनपदों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। गरज-चमक और आकाशीय बिजली की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।

यात्रा सोच-समझकर करें

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) और मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों, पर्वतीय मार्गों पर यात्रा कर रहे पर्यटकों तथा स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। विशेष रूप से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, नदी किनारे बसे इलाकों और ऊँचाई वाले ट्रेकिंग मार्गों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर रौद्र रूप दिखा सकता है। मौसम विभाग …

error: Content is protected !!