देहरादून : कोरोना संकट में पेट्रोल पंप खुले हैं। पेट्रोल पंपों पर तैनात कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में उनको कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस खतरे को कम करने के लिए अब पेट्रोल पंप संचालाकों ने निर्णय लिया है कि बगैर मास्क के पोट्रोल पंप पर आने वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। संचालकों ने पेट्रोल पंपों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
इस नियम का पालन कराने के लिए भी पेट्रोल पंप संचालकों ने बाकायदा पेट्रोल पंपों पर नो मास्क, नो फ्यूल के बैनर-पोस्टर लगा दिए हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे कम करने के लिए सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। देहरादून पेट्रोल पंप ऐसोसिएशन ने बैठक कर सभी पेट्रोल पंपों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया। एसोसिएशन के मीडिया प्रवक्ता विवेक गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। कहा कि अब जो भी पेट्रोल पंपों पर बिना मास्क के आएगा, उसे पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा।