देहरादून : राजधानी देहरादून में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। ऐसे में दून को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया है। वायरस का सामुदायिक फैलाव रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में विशेष निगरानी और संक्रमित लोगों की पहचान के लिए एंटीबॉडी टेस्टिंग की जाएगी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक पॉजिटिव मामले देहरादून में पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक मिले कुल 31 संक्रमितों में से 18 देहरादून के हैं। कोरोना संक्रमित का पहला मामला भी देहरादून की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के ट्रेनी आईएफएस अफसर में मिला था।