चमोली : चमोली में बीते रविवार(सात फरवरी) को आई आपदा के बाद से अब तक 154 लोग लापता हैं। वहीं, रैणी और तपोवन क्षेत्र से 12 शव मिल चुके हैं। आपदा के बाद अब तक कुल 50 शव बरामद हुए हैं। सुरंग में फंसे 30 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकलाने में लगी हुई हैं।
टनल में से बरामद शव को बाहर निकालते SDRF व NDRF के जवान। pic.twitter.com/QEHx9rZofi
— SDRF UTTARAKHAND POLICE (@uksdrf) February 14, 2021
सूचना विभाग के आंकड़ाें के अनुसार, दोपहर दो बजे तक सुरंग से पांच और रैणी गांव से छह शव मिले हैं। वहीं, एक शव (मानव अंग) रुद्रप्रयाग से मिला है। अब कुल शवों की संख्या 50 हो गई है। बता दें कि सुरंग के अंदर से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। रात में जमीन के अंदर सपोर्ट नहीं मिलने पर सुरंग में ड्रिल कार्य बंद कर दिया गया था। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि निर्धारित दूरी तक ड्रिल के बाद पानी निकल रहा है। सम्भवतः नीचे पानी और मलबा घुसा है।