Wednesday , 23 July 2025
Breaking News

खत्म हुआ उम्मीदवारों का इंतजार, आवंटित किए चुनाव चिन्ह

23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को लोहाघाट की रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम नितेश डांगर ने पालिका अध्यक्ष पद के सभी 6 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं.

लोहाघाट में आवंटित किए चुनाव चिन्ह

एसडीएम नितेश डांगर ने बताया कि पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी गोविंद वर्मा को पार्टी का सिंबल कमल का फूल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी रंजीत अधिकारी को हाथ का पंजा दिया गया है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पुनेठा को गैस सिलेंडर, नरेश कनौजिया को ईट, भूपाल सिंह मेहता को घंटी और एडवोकेट विपिन पुनेठा को कोट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.

खत्म हुआ उम्मीदवारों का इंतजार

एसडीएम नितेश डांगर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगे की चुनाव प्रक्रिया शासन के निर्देशों के तहत की जाएगी. वहीं आरओ वीरेंद्र बोहरा ने बताया कि नगर पालिका लोहाघाट के सभी सात वार्डों के सभासद पद के 23 उम्मीदवारों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं, और अब चुनावी माहौल गर्मा गया है.

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड : 250 रुपये के बदले मांगे 1 लाख 20 हजार, रिटायरमेंट से पहले प्रभारी सचिव गिरफ्तार

काशीपुर : उत्तराखंड की मंडी समितियों में चल रहे कथित भ्रष्टाचार की परतें एक बार …

error: Content is protected !!