देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 4 दिनों में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। दो देहरादून, एक मसूरी, एक अल्मोड़ा, एक उत्तरकाशी, तीन मामले उधम सिंह नगर और एक मामला नैनीताल में सामने आ चुका है।
पिछले दो दिनों में ही 6 मामले सामने आ चुके हैं। लगातार सामने आए मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सुबह देहरादून जिले के तीन लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद देर शाम उधम सिंह नगर जिले के 3 लोगों में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा 78 पहुंच गया है। लगातार देश के विभिन्न प्रदेशों से पहुंच रहे प्रवासी और उनके संपर्क में आए लोग कोविड-19 से संक्रमित होते जा रहे हैं।