देहरादून : छुपे हुए जमातियों के नाम उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अनिल रतूड़ी का कड़ा संदेश। उन्होंने उग्रवादियों को कल शाम 6 बजे तक का समय दिया है कि वह खुद ही अपना इलाज कराने के लिए बाहर निकल आएं।
मेरा…अनुरोध है ऐसे सभी तबलीगियों से जो निजामुद्दीन गए थे या किसी अन्य तबलीग में गए थे और वापस वर्तमान में उत्तराखंड में निवासरत हैं वो कृपया सभी सामने आएं और प्रशासन और पुलिस को कल दिनांक 06 अप्रैल 2020 तक अपने आप को प्रस्तुत करें। यदि आवश्यक हो तो आपकी जांच करायी जाएगी, आपको क्वारंटाइन किया जाएगा और आपकी पूरी मेडिकल मदद की जाएगी।
6 अप्रैल 2020बके बाद यदि यह जानकारी पुलिस या प्रशासन के संज्ञान में आती है कि आप जानबूझकर अपने आप को छिपा रहे थे और उसके बाद उन्होंने संक्रमण फैलाया, तो इसमें हम न केवल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, IPC की धाराओं में बल्कि attempt to murder में भी उनके विरुद्ध कर्यवाही करेंगे। और यदि उसके बाद किसी की गांव में या अन्य जगह उस संक्रमण की वजह से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो हम हत्या का मुकदमा भी लिखेंगे और बहुत सख्त कार्यवाही करेंगे।
मेरा अनुरोध है आप कृपया सामने आएं और यदि कल 6 अप्रैल तक आप सामने आ जाते हैं तो हम आपकी पूरी मदद करेंगे। आपका चिकित्सा परीक्षण कराएंगे और आपको स्वस्थ बनाने का पूरा प्रयास शासन प्रशासन करेगा।