इंग्लैंड में दोबारा लॉकडाउन लागू होगा. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दो दिसंबर तक एक और लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है. इंग्लैंड में कोरोन वायरस के मामले 10 लाख से ऊपर हो गए हैं. इस लॉकडाउन में स्कूलों और विश्वविद्यालयों को खुले रहने की अनुमति दी जाएगी. गैर-आवश्यक दुकानें, रेस्तरां, पब और होटल बंद रहेंगे. इसके अलावा यात्रा पर भी प्रतिबंध हैं.
UTTARAKHAND : इन 2 बड़े अस्पतालों में इस दिन से OPD शुरू करने की तैयारी, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
एक महीने का लॉकडाउन
लॉकडाउन घोषित करने से पहले बोरिस जॉनसन ने अपने मंत्रिमंडल के साथ लंबी बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ने पर चिंता जताते हुए लॉकडाउन का फैसला लिया गया. ब्रिटेन में रोजाना 20,000 से अधिक नए कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं. 31 जनवरी से 31 अक्टूबर 2020 के बीच इंग्लैंड में 10,11,660 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 21,915 नए मामले सामने आए और 326 मौतें हुई थीं. आपको बता दें कि फ्रांस, बेल्जियम, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया और जर्मनी पहले ही कोरोना की संभावित दूसरी लहर को देखते हुए सख्त प्रतिबंध लगा चुके हैं.
बिग ब्रेकिंग: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को SC से बड़ी राहत, CBI जांच पर रोक
National restrictions will apply in England from 5 November until 2 December.
You must stay at home, with a limited set of exemptions.
After 4 weeks we will look to return to a local and regional approach, based on the latest data.
https://t.co/shgzOurdZC pic.twitter.com/7j9DDayqxr— UK Prime Minister (@10DowningStreet) October 31, 2020
नैनीताल DM की पहल महिलाओं को बनाएगी आत्मनिर्भर, ‘हिलांस आउटलेट’ बनेंगे मददगार
घरों में रहने की अपील
पीएम बोरिस जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए घरों में रहने की अपील की गई है. ट्वीट में कहा गया है कि 4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद इसे बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा. ट्वीट में अपील की गई है कि अपने घर से खाने-पीने की चीजें लाने, मेडिकल उद्देश्य, एक्सरसाइज, पढ़ाई या काम के सिलसिले में ही निकलें. अगर संभव हो तो घर से ही काम करें. गैर जरूरी यात्रा को टालने का अनुरोध किया गया है.