उत्तराखंड में कोरोना के मामले जमातियों आने के बाद काफी तेजी से बढ़े हैं। देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए। कोरोना का खतरा गुआम लोगों के अलावा अब वन्यजीवों पर भी खासकर, बाघों पर मंडराने लगा है। इस खतरे की आहट मिलते ही उत्तराखंड वन विभाग ने सभी राष्ट्रीय पार्कों को रेड अलर्ट जारी कर दिया है।अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व ने रेड अलर्ट जारी किया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पार्क से क्षेत्र से लगी 30 किलोमीटर की सीमा को अति संवेदनशील घोषित किया है। सीमा पर सतर्कता बढ़ाते हुए फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। कोरोना विश्व में तेजी के साथ फैल कर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना ने जानवरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुनिया भर में हड़कंप मच गया है।
पार्क प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरिद्वार और देहरादून में आबादी क्षेत्र से लगी करीब 30 किलोमीटर की सीमा को चिह्नित कर अति संवेदनशील घोषित किया गया है। पार्क की संपूर्ण सीमा को पूर्ण रूप से सील कर दिया और फ्लैग मार्च किया।पार्क के अधिकारी भी नियमित रूप से पार्क की सीमा पर गश्त कर रहे हैं।