ऋषिकेश: AIIMS ऋषिकेश के 26 साल के डॉक्टर की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामला बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी गई, लेकिन शव को पुलिस के आने से पहले ही अस्पताल स्टाफ ने कमरे से मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को एम्स के लॉ ऑफिसर प्रदीप पांडे ने जानकारी दी थी। उन्हांेने बताया था कि एम्स के हॉस्टल में एक डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है। बताया गया कि डॉ. शिवानंद बौन निवासी 28/8527 गंगा कॉलोनी बसवाकल्याण जिला बिदार कर्नाटक, एम्स के जूनियर रेजिडेंट थे। उन्होंने ने अपने हॉस्टल के रूम में सुसाइड कर लिया है।
लेकिन, हैरानी की बात यह है कि पुलिस के आने से पहले ही मृतक शिवानंद बौन के शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया था। मृतक एम्स ऋषिकेश में MBBS कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र था। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर हॉस्टल के कमरे का निरीक्षण किया गया।
मृतक के रूम में कुछ दवाइयां और इंजेक्शन मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को ये जानकारी नहीं मिली है कि डॉक्टर ने आत्महत्या क्योंकि की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।