देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन औसतन 3 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। टेस्टिंग सैंपल का बैकलाॅग भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज प्रदेश में 429 मामले आए हैं। राजधानी देहरादून में 142 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से आत तीन लोगों मौत हो गई। अब तक प्रदेशभर में 68 हजार 887 कुल मामले सामने आ चुके हैं। 62 हजार 995 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं।
आज अल्मोड़ा में 22,बागेश्वर में 14, चमोली में 17, चंपावत में 8, देहरादून में 142, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 52, पौड़ी में 30, पिथौरागढ़ 35, रुद्रप्रयाग 36, टिहरी में 12, उधमसिंहनगर में 19, उत्तरकाशी में 31 मामले सामने आए हैं।