देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आज भी देहरादून में 237 नये मामले सामने आए। इससे पहले भी लगातार करीब दो मामले सामने आ रहे हैं।
राज्य में आज भी कोरोना के 611 नए मामले सामने आए हैं। 665 लोग ठीक होकर घर गए। राज्य में 5512 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के अब तक 87376 कुल मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 79341 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज कोरोना ने 13 लोगों की जान ले ली। राज्य में अब तक 1439 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।