देहरादून : प्रदेश में आज कोरोना के चार और मामले सामने आए हैं। इन चार मामलों में तीन देहरादून जिले के और एक मामला नैनीताल के कालाढूंगी का है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेलथ बुलेटिन में कोरोना के मामलों की जानकारी दी गई है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 26 हो गई है।
हालांकि देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती 4 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, देहरादून जिले के कारगी ग्रांट और भगत सिंह काॅलोनी को एहतियातन सील कर दिया गया है। इन इलाकों में किसी के आने-जाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। लोगों को जरूरी सामान की डिलवरी जिला प्रशासन की ओर से घर पर ही की जा रही है। निगरानी के लिए पुलिस तैनात की गई है।