देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना एक के बाद एक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं।
आज कोरोना के 874 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 42651 मामले आ चुके हैं।
राज्य में 30107 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 11831 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 512 लोगों की जान जा चुकी है।
लगातार बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। सरकार के सामन पाजिटिव मरीजों के इलाज की चुनौती खड़ी हो गई है।
आज राज्य में अल्मोड़ा में 34 , बागेश्वर 12, चमोली में 23, चम्पावत में 1, देहरादून 368, हरिद्वार 62 और नैनीताल में 76 मामले आए हैं।
पौड़ी में 42, पिथौरागढ़ 17, रुद्रप्रयाग 10, टिहरी में 28, यूएस नगर में 158 और उत्तरकाशी में 43 नए मामले सामने आए हैं।