देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना के अब तक 86317 मामले सामने आ चुके हैं। आज भी राज्य में 464 मामले सामने आए हैं। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी डेथ रेट पर चिंता जाहिर की है।
कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 77673 लोग ठीक होकर घर जा चुका हैं। आज 347 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 6177 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 1413 लोगों की कोरोना वायरस से हो चुकी है।