देहरादून: कोरोना के नए मामलों की रफ्तार उत्तराखंड में काफी धमी पड़ चुकी है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्यभर में विभिन्न अस्पतालों में अब केवल 1876 कोरोना एक्टिव केस रह गए हैं। उत्तराखंड में आज कोरोना के 162 नये मामले सामने आए, जबकि 283 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 95354 हो गया है। अब तक 90547 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना से आज चार मरीजों की मौत हो गई। अब तक कोरोना 1626 लोगों की जान ले चुका है। 12 हजार 940 सैंपलस की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। तेजी से ठीक रहे मरीजों के चलते अब राज्य में करीब 95 प्रतिशत पहुंच गया है। जबकि सैंपल पाॅजिटिविटी रेट 4.70 प्रतिशत हो गया है।