देहरादून: उत्तराखंड शासन स्तर पर अधिकारियों के जिम्मे में बड़ा फ़ेरबदल किया गया है। इनमे कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। इस सूची में कुल 34 अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
विनय शंकर पाण्डेय को हरिद्वार का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है। आशीष चौहान को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। वंदना सिंह को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है।
उत्तराखंड : IAS दीपक रावत के हटने की फिर चर्चा, क्या इस जिले के बनेंगे DM ?
हिमांशु खुराना को चमोली का जिलाधिकारी बनाया गया है। सी. रविशंकर को डीएम हरिद्वार से हटाकर अपर सचिव वित्त, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा और महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
आनंद स्वरूप को डीएम पिथौरागढ़ से हटाकर अपर सचिव ग्राम्य विकास, आयुक्त, ग्राम्य विकास और निबंधक सहकारिता बनाया गया है। नितिन सिंह भदौरिया को डीएम अल्मोड़ा से हटाकर अपर सचिव पेयजल एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन (ग्रामीण) बनाया गया है।
स्वाती भदौरिया को डीएम चमोली से हटाकर अपर सचिव नागरिक उड्डयन/संस्कृति, प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा और महानिदेशक संस्कृति बनाया गया है।