Monday , 26 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड में जोश के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस: सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में फहराया तिरंगा, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी ध्वजारोहण

देहरादून: उत्तराखंड ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस अवसर पर मौजूद लोगों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में सभी अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्यों को अंजाम दे रही है, जिससे उत्तराखंड का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, प्रेमचंद अग्रवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण समारोहों में उपस्थित लोगों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर राष्ट्रभक्ति की भावना व्यक्त की। राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और सामुदायिक केंद्रों में तिरंगा फहराया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की ताकत और राष्ट्रीय एकता की याद दिलाता है। उन्होंने बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: दीपक बिजल्वाण का बड़ा हमला, झूठ और भ्रम की दुकान है कांग्रेस

देहरादून: भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कांग्रेस पर जमकर हमला …

error: Content is protected !!