Thursday , 29 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड : विकासनगर क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रा की निर्मम हत्या, चचेरा भाई फरार

देहरादून : विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर-हरबर्टपुर मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक 18 वर्षीय छात्रा का खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान मनीषा पुत्री आनंद सिंह, निवासी बोक्सा बस्ती ढालीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में मृतका के चचेरे भाई सुरेंद्र उर्फ मांडू को मुख्य आरोपी बताते हुए उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, 28 जनवरी की रात को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ढालीपुर हरबर्टपुर जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवती का शव पड़ा है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर और कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त स्थानीय लोगों ने मनीषा के रूप में की, जिसके सिर पर गंभीर चोटें थीं।

मौके पर फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, जहां घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की गई और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए।

मृतका के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बुधवार शाम मनीषा दांत की दवा लेने के लिए अपने ताऊ के बेटे सुरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर अस्पताल गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मृतका के पिता आनंद सिंह ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी कि उनके भाई के पुत्र सुरेंद्र ने ही उनकी बेटी की हत्या की है। इस आधार पर मुकदमा संख्या 27/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के पास से आरोपी सुरेंद्र की मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त दरांती बरामद कर ली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दरांती को आरोपी ने घटना से मात्र दो दिन पहले खरीदा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About AdminIndia

Check Also

कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान: तीन महीने तक हर विधानसभा में जन जागरण

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर …

error: Content is protected !!