Monday , 12 January 2026
Breaking News

CM योगी की बायोपिक ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’, इस दिन होगी रिलीज, टीज़र में दिखी त्याग की तपस्वी गाथा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके को और भी ऐतिहासिक बनाते हुए उनकी बायोपिक ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ की टीम ने फिल्म का नया पोस्टर और टीज़र जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

5 जून को सम्राट सिनेमैटिक्स और लेखक शांतनु गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा गया…जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया…एक योगी जो अकेला ही आंदोलन बन गया। योगी जी के जन्मोत्सव पर प्रस्तुत है उस कहानी का आरंभ, ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ सिनेमाघरों में 1 अगस्त से। फिल्म शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ के जीवन पर गहराई से प्रकाश डालती है।

टीज़र में दिखा संन्यास से सत्ता तक का सफर

48 सेकंड के टीज़र में दिखाया गया है कि कैसे अजय (जो बाद में योगी आदित्यनाथ बनते हैं) सांसारिक मोह-माया, घर-परिवार सबकुछ त्याग कर एक उद्देश्यपूर्ण जीवन की राह पकड़ते हैं। बैकग्राउंड में बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की गंभीर और प्रभावशाली आवाज़ सुनाई देती है: वो कुछ नहीं चाहता था, लेकिन, सब उसे चाहते थे। वो शिष्य बनने आया था, पर जनता ने उसे सरकार बना दिया…”इस एक लाइन में ही संन्यास से सत्ता तक की पूरी कहानी नजर आती है।निर्माता रितु मेंगी ने कहा कि इस खास अवसर पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान करना हमारे लिए सम्मान की बात है। योगी जी का असाधारण जीवन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। ‘अजय’ त्याग, कर्तव्य और धर्म से प्रेरित परिवर्तन का प्रतीक है।

फिल्म की टीम और कास्ट

  • निर्देशक: रवींद्र गौतम

  • निर्माता: रितु मेंगी

  • कहानी और स्क्रीनप्ले: दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे

  • संगीत: मीत ब्रदर्स

  • एसोसिएट प्रोड्यूसर: सूरज सिंह (बी-लाइव प्रोडक्शंस)

  • फोटोग्राफी निदेशक: विष्णु राव

  • प्रोडक्शन डिजाइन: उदय प्रकाश सिंह

मुख्य भूमिका में अनंतविजय जोशी नजर आएंगे। उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन मल्होत्रा, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत और सरवर आहूजा भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

कब और कहां देखें?

फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

About AdminIndia

Check Also

पुस्तक समीक्षा : रवांल्टी शब्दकोश-लोक भाषा को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास

प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’ दिनेश रावत की यह पुस्तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी …

error: Content is protected !!