Saturday , 27 December 2025
Breaking News

जन्माष्टमी की छुट्टी 2025: इन राज्यों में मिलेगा लगातार 3 दिन का अवकाश

हर साल की तरह इस साल भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस साल यह पर्व 16 अगस्त, 2025 को है। यह दिन कई राज्यों में आधिकारिक छुट्टी का दिन होता है, जिसका मतलब है कि स्कूल, कॉलेज, और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

तीन दिन का लंबा वीकेंड

इस साल छात्रों और कर्मचारियों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिल सकता है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 17 अगस्त को रविवार है। अगर 16 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी रहती है, तो इन तीनों दिनों को मिलाकर एक लंबा वीकेंड बन जाएगा।

इन राज्यों में रहेगी छुट्टी:

आमतौर पर, इन राज्यों में जन्माष्टमी के दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं:

  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • गुजरात
  • बिहार
  • झारखंड
  • ओडिशा
  • तमिलनाडु
  • उत्तराखंड
  • तेलंगाना और आंध्र प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • मेघालय

स्कूल से जानकारी लें:

छुट्टी को लेकर कोई भी भ्रम होने पर छात्रों और अभिभावकों को अपने-अलग-अलग स्कूल, कॉलेज या कार्यालय से पुष्टि कर लेनी चाहिए, क्योंकि कुछ मामलों में नीतियां अलग हो सकती हैं। यह लंबा वीकेंड उन छात्रों के लिए घूमने या अपनी पढ़ाई की योजना बनाने का एक अच्छा मौका हो सकता है, जिन्हें छुट्टियों का इंतजार रहता है।

About AdminIndia

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांकरी में केदारकांठा शीतकालीन महोत्सव का किया शुभारंभ

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी जिले के सांकरी में …

error: Content is protected !!