Thursday , 1 January 2026
Breaking News

मातम में बदला नए साल का जश्न, बार में जोरदार धमाका, कई लोगों की मौत

जेनेवा: नए साल 2026 के जश्न को खून से रंगते हुए स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध अल्पाइन स्की रिजॉर्ट क्रांस-मोंटाना में एक बार में जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट का कारण अभी अज्ञात है और जांच जारी है।

विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 1:30 बजे (जीएमटी 00:30) ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ बार में हुआ, जहां नए साल की पूर्व संध्या पर सैकड़ों लोग जश्न मना रहे थे। पुलिस प्रवक्ता गेटान लाथियोन ने बताया कि बार में 100 से अधिक लोग मौजूद थे। विस्फोट के बाद लगी आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपुष्ट वीडियो में बार से उठती ऊंची लपटें और धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं।

घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और क्रांस-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। प्रभावित परिवारों के लिए पुलिस ने एक हेल्पलाइन शुरू की है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

क्रांस-मोंटाना स्विस आल्प्स के दिल में बसा एक शानदार स्की रिजॉर्ट है, जो पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यह स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर स्थित है और स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग जैसी गतिविधियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। नए साल के जश्न में दुनिया भर से आए पर्यटक यहां मौजूद थे।

पुलिस ने अभी मौतों और घायलों की सटीक संख्या नहीं बताई है, क्योंकि परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है। जांच में विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है। यह हादसा नए साल के उत्सव पर गहरा सदमा लेकर आया है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड में नए साल के पहले दिन बस में लगी आग, बाल-बाल बचीं 15 जिंदगियां

देहरादून: नए साल के पहले ही दिन उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र में बड़ा हादसा टल …

error: Content is protected !!