नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया था। पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। आज मंगलवार को भी दोनों सदनों में विपक्षी दलों के हंगामे की पूरी आशंका है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।
संचार साथी को ‘जासूसी ऐप’ बताकर प्रियंका भड़कीं
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने दूरसंचार विभाग (DoT) के सभी नए मोबाइल फोनों में ‘संचार साथी’ ऐप प्री-इंस्टॉल करने के निर्देश पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने इसे “जासूसी ऐप” करार देते हुए कहा, “यह मजाकिया है। नागरिकों को निजता का अधिकार है। साइबर सिक्योरिटी जरूरी है, लेकिन इसका मतलब हर नागरिक के फोन में घुसना नहीं है।”
SIR पर चर्चा की मांग तेज, संजय सिंह ने दिया नोटिस
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विशेष पहचान रजिस्टर (SIR) पर तत्काल चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। विपक्ष का आरोप है कि SIR के नाम पर जानबूझकर विपक्षी दलों के मजबूत इलाकों से वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं।
विपक्ष आज सुबह 10:30 बजे मकर द्वार पर करेगा प्रदर्शन
सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बाद आज सुबह 10:30 बजे इंडिया गठबंधन के सांसद संसद के मकर द्वार के सामने प्रदर्शन करेंगे। विपक्ष का कहना है कि सरकार सिर्फ अपने मुद्दों पर चर्चा चाहती है, जनता के मुद्दों को दबाया जा रहा है।
सोमवार को क्या-क्या हुआ
- लोकसभा में मणिपुर जीएसटी संशोधन बिल पास हुआ, लेकिन हंगामे के कारण सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा। अंत में कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “सरकार सिर्फ अपने बिल पास कराना चाहती है, विपक्ष के मुद्दों पर चर्चा नहीं होने दे रही।”
- सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने SIR को “संविधान पर हमला” बताया।
- अखिलेश यादव ने कहा, “इतनी जल्दबाजी क्यों? यूपी-बंगाल में अभी चुनाव नहीं हैं। सरकार फर्जी डेटा दे रही है।”
आज पेश होगा सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) बिल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) बिल, 2025 पेश करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, अगर आज भी हंगामा जारी रहा तो कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा प्रभावित हो सकती है। संसद के बाहर और अंदर दोनों जगह सियासी तपिश बढ़ी हुई है।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक