नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने नए साल की शुरुआत में बड़ी घोषणा की है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस ट्रेन का ट्रायल और सर्टिफिकेशन पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी के दूसरे पखवाड़े में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पहला रूट गुवाहाटी से हावड़ा (कोलकाता) के बीच होगा।
यह ट्रेन लंबी दूरी की रात्रि यात्रा के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है। अब तक वंदे भारत ट्रेनें मुख्यतः चेयर कार वाली थीं, जिनमें बैठकर ही सफर किया जाता था, लेकिन स्लीपर वर्जन में आरामदायक बेड की सुविधा होगी। ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी और यात्रियों को सोते हुए भी सुरक्षित व तेज सफर का अनुभव मिलेगा। ट्रेन की इंटीरियर तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस दिख रही हैं।
किराया हवाई यात्रा से काफी कम
रेल मंत्री ने किराए की भी जानकारी दी। गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर:
- थर्ड एसी (3AC): करीब 2,300 रुपये (भोजन सहित)
- सेकंड एसी (2AC): करीब 3,000 रुपये
- फर्स्ट एसी (1AC): करीब 3,600 रुपये
वैष्णव ने कहा कि इस रूट पर हवाई यात्रा का किराया 6,000 से 8,000 रुपये तक होता है, जबकि ट्रेन का किराया मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर काफी किफायती रखा गया है। ट्रेन में क्षेत्रीय व्यंजनों का भी ख्याल रखा जाएगा—गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में असमी भोजन और कोलकाता से बंगाली व्यंजन परोसे जाएंगे।
ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली, ऑटोमैटिक दरवाजे, बेहतर अग्नि सुरक्षा और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी। मंत्री ने बताया कि साल के अंत तक 12 ऐसी ट्रेनें तैयार हो जाएंगी। यह कदम रेल यात्रा को और आरामदायक व विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
इस घोषणा से पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को विशेष लाभ होगा, जहां लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग लंबे समय से थी। रेलवे की यह पहल मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा देगी।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक