Tuesday , 27 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, देहरादून समेत इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अगले 24 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 31 अगस्त, दोपहर 12:51 बजे से 1 सितंबर, दोपहर 12:51 बजे तक के लिए है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर, और देवप्रयाग जैसे शहरों और उनके आसपास के इलाकों में भी अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

बारिश के रेड अलर्ट और भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए, चार जिलों में 1 सितंबर, सोमवार को देहरादून समेत विभिन्न जनपदों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

पिथौरागढ़: भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के कारण पिथौरागढ़ में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

चमोली: चमोली जनपद में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए, सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

चंपावत: चंपावत में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है, जिसके चलते सभी आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालय बंद रहेंगे।

पौड़ी: पौड़ी जनपद में भी भारी बारिश की चेतावनी के कारण सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

इसके अलावा ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में भी कर आंगनबाड़ी केंद्र समेत 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने लहराया देश का परचम: अंजलि ने कर्तव्य पथ पर लिखी इतिहास की नई इबारत

बड़कोट/उत्तरकाशी : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा देश कर्तव्य पथ पर गर्व से …

error: Content is protected !!