Sunday , 23 November 2025
Breaking News

राष्ट्रीय CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड ने मारी बाज़ी, देश में हासिल किया दूसरा स्थान

  • गाज़ियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में SDRF टीम का शानदार प्रदर्शन, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया सम्मानित।

देहरादून/गाज़ियाबाद: उत्तराखण्ड के जवानों ने एक बार फिर दिखा दिया कि आपदा ही नहीं, प्रतियोगिता में भी वे सबसे आगे हैं। राष्ट्रीय CBRN (Chemical, Biological, Radiological & Nuclear) प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता गाज़ियाबाद स्थित 8वीं बटालियन NDRF मुख्यालय में आयोजित की गई थी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया सम्मानित

टीम को सम्मानित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने SDRF उत्तराखण्ड को ट्रॉफी और ₹75,000 की पुरस्कार राशि भेंट की। टीम के शानदार प्रदर्शन ने पूरे राज्य का मान बढ़ाया है।

पहले भी जीता था क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान

इससे पहले, लुधियाना में आयोजित क्षेत्रीय CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड ने प्रथम स्थान हासिल किया था, जिसके बाद टीम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। टीम ने अपने अनुशासन, कौशल और समर्पण से एक बार फिर राज्य का परचम लहराया।

डीजीपी दीपम सेठ ने दी बधाई

उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने SDRF टीम को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर SDRF का प्रदर्शन पूरे राज्य पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है। टीम ने अपने कौशल और क्षमता से राज्य का नाम रोशन किया है।”

टीमवर्क और प्रशिक्षण की जीत: IG अरुण मोहन जोशी

पुलिस महानिरीक्षक (SDRF) अरुण मोहन जोशी ने कहा कि यह उपलब्धि टीमवर्क, सशक्त प्रशिक्षण और समर्पित कार्यशैली का परिणाम है। SDRF की यह सफलता राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और अधिक मजबूत बनाती है।

मैदान में दम दिखाने वाली टीम

इस प्रतियोगिता में SDRF टीम का नेतृत्व उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी ने किया।

टीम में शामिल थे

उपनिरीक्षक आशीष रावत, जितेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश भट्ट, नवीन कुंवर, दिनेश पुरी, शैलेन्द्र चमोली, रॉबिन कुमार, आरक्षी राजेंद्र सिंह, नीरज परगाई, संदीप रावत, विकास कुमार, हेमंत रावत, बृजेश चंद्र, विनीत रावत, प्रमोद सिंह, अजीत सिंह, प्रवीन सिंह, प्रमोद मठपाल।

सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सामूहिक परिश्रम, निष्ठा और उच्च मनोबल का परिणाम है। SDRF भविष्य में भी इसी ऊर्जा और समर्पण से कार्य करती रहेगी।”

लगातार दूसरा राष्ट्रीय सम्मान

गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च में आयोजित राष्ट्रीय CSSR प्रतियोगिता में भी SDRF उत्तराखण्ड ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया था।

About AdminIndia

Check Also

गीता प्रसाद गैरोला बने नरेंद्र मोदी विचार मंच के कालिंदी मंडल अध्यक्ष

उत्तरकाशी/नौगांव: नरेंद्र मोदी विचार मंच उत्तराखंड प्रदेश ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के नौगांव ब्लॉक खरादी …

error: Content is protected !!