Wednesday , 17 December 2025
Breaking News

राष्ट्रपति दौरे पर देहरादून में 3 नवंबर को ट्रैफिक प्लान, 10 से ज्यादा रूट डायवर्ट

देहरादून : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 3 नवंबर को उत्तराखंड विधानसभा के रजत जयंती विशेष सत्र में संबोधन और जीटीसी हेलीपैड से प्रस्थान कार्यक्रम को देखते हुए देहरादून में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री और 10 से अधिक प्रमुख रूटों पर डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग, ड्रोन निगरानी और 500 से अधिक जवानों की तैनाती की है।

भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध (सुबह 7 से रात 9 बजे तक)

  • नया गांव → आईएसबीटी → रिस्पना पुल
  • आशारोड़ी → आईएसबीटी → रिस्पना पुल
  • रानीपोखरी → भानियावाला → हर्रावाला
  • नेपाली फार्म → भानियावाला → हर्रावाला

नोट: हल्के वाहन (कार, बाइक) वैकल्पिक रूटों से गुजर सकेंगे, लेकिन भारी मालवाहक पूरी तरह रोक दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति प्रस्थान पर खास डायवर्जन प्लान (वीवीआईपी स्थल से जीटीसी हेलीपैड तक)

  1. मोहकमपुर की ओर आने वाला ट्रैफिक → पूरी तरह डायवर्ट, वैकल्पिक रूट की सूचना बाद में।
  2. मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू → कोई ट्रैफिक नहीं। → सांई मंदिर → काठ बंगला तिराहा रूट से भेजा जाएगा। → दिलाराम चौक, बहल, बैनीबाजार पर रोका जाएगा।
  3. धोरण पुल से ग्रेट वैल्यू → आईटी पार्क की ओर डायवर्ट। → कैनाल रोड से आने वाले वाहन 50 मीटर पीछे रोके जाएंगे।
  4. कालीदास रोड से कैंट → 50 मीटर पहले रोका जाएगा।
  5. सर्किट हाउस तिराहा → राजभवन, सीएसडी, हाथीबड़कला रोड बंद।
  6. कैंब्रियन हाल स्कूल से जीटीसी हेलीपैड → पूरी तरह रोका। → वाटिका तिराहा से पोस्ट ऑफिस तिराहा डायवर्ट।
  7. टेकऑफ से 10 मिनट पहले → कैंट से आकाश गंगा → पोस्ट ऑफिस तिराहा पर रोका।

यात्रियों से अपील

एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान 15-20 मिनट का जाम संभव है। लोग वैकल्पिक रूट अपनाएं, गूगल मैप्स चेक करें। आपातकालीन वाहन (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) को छूट रहेगी।”

राष्ट्रपति का दौरा राज्य के गौरव का प्रतीक है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें। कल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से निकलने से पहले रूट चेक करें!

About AdminIndia

Check Also

उत्तराखंड श्रम विभाग की वेबसाइट पर साइबर अटैक, ऑनलाइन सेवाएं ठप

देहरादून : उत्तराखंड के श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को साइबर हमला हुआ, …

error: Content is protected !!