Monday , 17 November 2025
Breaking News

लगातार बारिश और भूस्खलन से वैष्णो देवी यात्रा 14वें दिन भी स्थगित

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा को अगले आदेश तक के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के चलते पिछले 14 दिनों से यह यात्रा लगातार स्थगित है, जिससे हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं और उनमें निराशा का माहौल है।

बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं को सूचित किया है कि “भवन और ट्रैक पर लगातार बारिश के कारण 14 सितंबर से शुरू होने वाली श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के माध्यम से अपडेट रहें।”

अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि भूस्खलन से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते ब्लॉक हो गए हैं, जिससे यात्रा करना बेहद असुरक्षित है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगहों पर बाधित है, जिससे संपर्क और भी मुश्किल हो गया है।

श्राइन बोर्ड ने जताया आभार

इससे पहले, श्राइन बोर्ड ने यात्रा के अस्थायी निलंबन के दौरान श्रद्धालुओं के धैर्य और सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया था। बोर्ड ने कहा, “यात्रा का फिर से शुरू होना हमारी सामूहिक आस्था और दृढ़ता की पुष्टि है और बोर्ड इस पवित्र तीर्थयात्रा की सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”

पहले भी हुई थी दुर्घटना

गौरतलब है कि 26 अगस्त को हुए एक बड़े भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। यह हादसा अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ था। लगातार यात्रा स्थगित रहने से न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है, बल्कि इस यात्रा पर निर्भर स्थानीय व्यवसायों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

About AdminIndia

Check Also

भालू का खौफ: जौनसार में महिला पर हमला, बढ़ते जंगली जानवरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण

विकासनगर (देहरादून): उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र के खरोडा गांव में एक बार फिर भालू ने …

error: Content is protected !!