Tuesday , 2 December 2025
Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट का महाराष्ट्र लिंक क्या है? 19 करोड़ का चेक, फेक IAS का ID कार्ड और पाक आर्मी से कनेक्शन…

नई दिल्ली: लाल किले के पास 10 नवंबर को हुई कार बम विस्फोट की जांच में दिल्ली पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। जांच एजेंसियों को शक है कि इस हमले के तार महाराष्ट्र के संभाजीनगर से जुड़ रहे हैं।

लाल किला ब्लास्ट के तार संभाजीनगर से जुड़े

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर 2025 को हुए कार बम धमाके की जांच में नया मोड़ आया है। दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र ATS को शक है कि इस हमले के तार महाराष्ट्र के संभाजीनगर तक जुड़े हो सकते हैं।

नकली IAS बनकर रह रही थी महिला

संभाजीनगर की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई महीनों से फर्जी IAS अधिकारी की पहचान के साथ पुणे-मुंबई के लग्जरी होटलों में रह रही थी। उसने अपना नाम कल्पना भागवत बताया था, लेकिन सभी दस्तावेज़ नकली पाए गए।

पाकिस्तानी सेना और अफगानिस्तान से कनेक्शन

महिला का बॉयफ्रेंड अशरफ खलील पाकिस्तानी नागरिक है और भाई आवेद खलील अफगानिस्तान में रहता है। उसके फोन में पाकिस्तान आर्मी के अधिकारियों, पेशावर आर्मी कैंटोनमेंट बोर्ड और अफगानिस्तान दूतावास के नंबर मिले हैं। कुल 10 अंतरराष्ट्रीय नंबर बरामद हुए।

होटल रूम से मिले हैरान करने वाले सबूत

होटल के कमरे की तलाशी में पुलिस को 19 करोड़ और 6 लाख रुपये के दो चेक, 2017 का नकली IAS नियुक्ति पत्र, फर्जी आधार कार्ड और अशरफ-अवेद के खातों से ट्रांसफर हुई बड़ी रकम के सबूत मिले।

ब्लास्ट के दिन दिल्ली में थी मौजूद

पुलिस के अनुसार, 10 नवंबर को लाल किला ब्लास्ट के वक्त यह महिला दिल्ली में ही थी। वह पिछले छह महीने से लग्जरी होटलों में रह रही थी।

पुलिस ने मांगी लंबी रिमांड

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से महिला की रिमांड मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है या नहीं और लाल किला हमले में उसकी कोई भूमिका या जानकारी तो नहीं थी।

आतंकी हमले में 15 की मौत

10 नवंबर की शाम लाल किला के पास i20 कार में हुए विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हुए थे। मुख्य आरोपी कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील गनई, अदील राथर, मुजफ्फर राथर और ड्राइवर उमर-उन-नबी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

About AdminIndia

Check Also

चौंदकोट क्षेत्र में जंगली जानवरों का कहर: चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

देहरादून : चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज उत्तराखण्ड के वन एवं …

error: Content is protected !!