Sunday , 11 January 2026
Breaking News

Repo Rate में 50 आधार अंक की बड़ी कटौती, इतना सस्ता हो जाएगा आपका लोन

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी ताज़ा मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट (Repo Rate) में 50 आधार अंकों की कटौती कर दी है, जिससे यह दर 6 फीसदी से घटकर 5.50 फीसदी रह गई है। इस फैसले की घोषणा गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की। यह लगातार तीसरी बार है जब रेपो रेट में कमी की गई है।

फरवरी और अप्रैल में पहले ही 25-25 अंकों की कटौती हो चुकी थी। इस तरह वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक कुल 100 आधार अंकों की कमी हो चुकी है। यह कटौती बाजार की उम्मीदों से अधिक है और इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने बैंक से होम लोन या अन्य रेपो-लिंक्ड लोन ले रखे हैं।

ब्याज दरों में गिरावट से होम लोन की EMI में राहत मिलेगी, जिससे आम उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ घटेगा। इसके अलावा, सस्ती ऋण दरों से कार, घर और अन्य बड़े खर्चों के लिए लोन लेना आसान होगा, जिससे उपभोग और मांग को बढ़ावा मिलेगा।

रेपो रेट में यह कटौती केवल आम लोगों को ही नहीं, बल्कि संपूर्ण अर्थव्यवस्था को भी राहत देती है, क्योंकि यह लिक्विडिटी बढ़ाकर विकास को रफ्तार देती है। लंबे समय बाद यह पहला मौका है जब रेपो रेट में इतनी आक्रामक कटौती देखी गई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि RBI आर्थिक गतिविधियों को तेज़ी से पुनर्जीवित करने की दिशा में गंभीर है।

About AdminIndia

Check Also

मुलुकपति श्री राजा रघुनाथ जी

उत्तराखंड : श्री राजा रघुनाथ जी की अयोध्या यात्रा को लेकर 14 जनवरी को पुजेली मंदिर में होगी बैठक

बड़कोट : बनाल क्षेत्र की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना। वर्ष 2026 के शुभारंभ …

error: Content is protected !!