देहरादून: उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। हालांकि अब तक किसी भी पार्टी ने अपने सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया जा रहा है। एक बात तो साफ है कि भाजपा-कांग्रेस किसी चेहरे पर नहीं लड़ने वालें भाजपा का चेहरा जहां पीएम नरेंद्र मोदी होंगे। वहीं, कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि चुनाव साझा नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
राज्य में खुद को तीसरे विकल्प के रूप में पेश कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) नया दांव खेल सकती है, जिसके संकेत भी दे दिए हैं। रुड़की पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साफतौर पर तो नहीं, लेकिन इशारों में जरूर कह गए कि आप उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल को सीएम का चेहरा बना सकती है। उन्होंने लोगों से इसके लिए राय भी मांगी है।
इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि भाजपा तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने लोगों से कर्नल कोठियाल को सीएम को चेहरा बनाने के लिए लोगों राय भी मांगी। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होने चाहिए?
सिसोदिया के बयान के बाद सोशमी मीडिया में भी चर्चा तेज हो गई है। लोग सवाल पूछने लगे हैं कि राज्य की कमान क्या इमानदार देशभक्त फौजी को सौंपी जानी चाहिए या फिर किसी भ्रष्ट नेता को। सिसोदिया ने भी भ्रष्टाचार और मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उनके पास जनता के पास बताने के लिए कुछ नहीं है।