देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स/साइबर पुलिस की कार्रवाई में हिंदी मूवी स्पेशल 26 की तर्ज पर नौजवान युवकों से 10-10 लाख लेकर उत्तरप्रदेश में नौकरी दिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। ये लोग युवाओं को स्क्रिप्ट में फॉर्म भरने से लेकर, देश के बड़े हॉस्पिटल में मेडिकल, दिल्ली में इंटरव्यू, गोरखपुर उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग, फर्जी सरकारी मेल से ज्वाइनिंग लेटर, सरकारी पहचान पत्र और पुलिस की ओर से जारी चऱित्र प्रमाण पत्र भ्ज्ञी जारी करते थे।
यह गिरोह कई राज्यों में काम कर रहा था। पुलिस पकड़े गए गिरोह के एक सदस्य से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।