देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 2025 आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विधानसभा में आकर अपना अभिभाषण दिया। विधानसभा के प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।
राज्यपाल का अभिभाषण
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत करते हुए समान नागरिक संहिता लागू करने में उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बताते हुए कहा कि इस कदम से महिला हितों की रक्षा की गई है। साथ ही राज्य सरकार की कई योजनाओं और कार्यों का भी उल्लेख किया।
विपक्ष का हंगामा
राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहते हुए विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा, विपक्षी विधायक वेल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान सदन में सरकार की उपलब्धियों पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेजें थपथपाई। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
लैंसडाउन विधायक का सदन में पहुंचे
लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत, जिन्होंने पहले विधानसभा सत्र का बहिष्कार किया था, आज सत्र में पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण होने के कारण वे इसका विरोध नहीं करना चाहते थे। रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वन अधिनियम पर तीन से चार घंटे तक चर्चा कराई जाएगी। हालांकि, यदि इस मसले पर चर्चा नहीं की गई तो वे कल से सत्र का बहिष्कार करेंगे।
विधानसभा में आगामी चर्चा
बजट सत्र के दौरान विभिन्न विषयों पर बहस और चर्चा की संभावना है। वन अधिनियम और समान नागरिक संहिता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में हो सकते हैं, जिन पर आगामी दिनों में राजनीति गरमाने की संभावना जताई जा रही है।