देहरादून: कोरोना कर्फ्यू को खोलने की सरकार तैयारी कर रही है। BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी CM तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर व्यापारियों को कर्फ्यू में ढील ने की मांग की, जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि सरकार उन इलकों में चरणबद्ध ढंग से बाजार को अनलाॅक किया जाएगा।
सरकार की योजना कम संक्रमित वाले इलाकों में बाजार खोलने की है, लेकिन यह निर्णय प्रदेश सरकार DM की रिपोर्ट के आधार पर ही लेगी। CM के मुताबिक, वे आज एक बार फिर जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे और उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्यमंत्री से मिले थे। कौशिक ने CM से बाजार खोलने का अनुरोध किया था।
उनका कहना था कि राज्य में कई इलाकों में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, ऐसे इलाकों में दुकानों को खुलने की इजाजत मिलनी चाहिए। व्यापारियों से जुड़े संगठन ने भी मुख्यमंत्री से दुकानें खोलने का अनुरोध किया था। इस बीच केंद्र सरकार ने भी पांच प्रतिशत से नीचे वाले जिलों में अनलॉक करने की छूट दे दी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम होने और कारोबारियों व व्यापारियों को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए राज्य सरकार अब कोविड कर्फ्यू में ढील देने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। लेकिन वह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहती। अब भी करीब एक हजार की संख्या में कोविड के नए संक्रमित आ रहे हैं। ऐसे में सरकार जिलाधिकारियों से जमीनी हालात की जानकारी लेने के बाद ही ढील देने की सोच रही है।