देहरादून : कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवींद्र ईष्टवाल ने चौबट्टाखाल विधायक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। महाराज से क्षेत्र में गुलदारों की लगातार बढ़ती सक्रियता को लेकर चिंता जाहिर की और गुलज़ारों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की।
साथ ही रस्लवाण दीवा देवी मन्दिर के पैदल रास्ते के निर्माण की भी मांग की, जिससे मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी हो और क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिल सके।
ईष्टवाल ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चौबट्टाखाल तहसील के विभिन्न गांव के ग्रामीण पिछले लगभग 3-4 सालों से नरभक्षी गुलदारों के आंतक में जी रहे हैं। कई घरों के सहारों को यह नरभक्षी अपना निवाला बना चुका है। साथ ही पालतू पशुओं को भी अपना निवाला बना चुके हैं।
वन्य जीवों के आंतक से लोग सहमे हुए हैं, जिसका परिणाम यह है कि चौबट्टाखाल तहसील और उससे जुड़े क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव इंसान विहीन हो चुके हैं। यह एक त्रासदी की तरह है। उन्होंने महाराज से जंगली जानवरों के आतंक है मुक्ति दिलाने की मांग की है।