देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ‘नो वर्क सीएम’ (No work CM) करार दिया था। साथ ही उनसे पांस काम बताने के लिए कहा था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा था कि वो मनीष सिसोदिया को पांच नहीं सौ काम गिना देंगे। इस पर मनीष सिसोदिया ने फिर जवाब दिया था और मदन कौशिक को बहस की चुनौती दी थी। सिसोदिया ने 4 जनवरी को देहरादून में बहस की जगह तय कर मदन कौशिक को तैयार रहने के लिए कहा है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री @msisodia ने उत्तराखंड के मंत्री @madankaushikbjp जी को पत्र लिख खुली बहस के लिए राजी होने पर खुशी जताई।
उपमुख्यमंत्री जी ने मंत्री मदन कौशिक जी को आह्वान किया है कि वो इस बहस के लिए 4 जनवरी को सुबह 11 बजे देहरादून के IRDT Auditorium में उपस्थित रहे। pic.twitter.com/fWc8K8Duuo
— AAP (@AamAadmiParty) January 1, 2021
जवाब नहीं मिलने पर मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर मदन कौशिक को 2, 3 और चार जनवरी का समय देकर कहा कि वो खुद ही तारीख और जगह तय कर लें। मदन कौशिक ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि वो पहले दिल्ली जाएंगी और वहां के माॅडल देखेंगे। उसके बाद बहस करेंगे।
मनीष सिसोदिया ने अब फिर से मदन कौशिक को 4 जनवरी को आईआरटीडी आॅडिटोरियम में बहस के लिए आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि आपने कोई समय नहीं बताया, लेकिन मैं देहरादून आ रहा हूं, आप तैयार रहिएगा। अब देखना होगा कि मदन कौशिक इस पर क्या जवाब देते हैं। मनीष सिसोदिया के ट्वीट और फेसबुक पोस्ट पर भाजपा के विधायक और नेता उनको जवाब जरूर दे रहे हैं। लेकिन, बहस होगी या नहीं इस कुछ नहीं कह रहे हैं।