Thursday , 29 January 2026
Breaking News

उत्तराखंड : एक झटके में कई लग्जरी कारें बर्बाद, यहां का है मामला

देहरादून। सुबह मोहब्बेवाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कार शोरूम की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। हादसे में शोरूम के भीतर खड़ी कई कई लग्जरी कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से बर्बाद हो गईं।

गनीमत यह रही कि घटना के समय शोरूम बंद था और वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। ट्रक के शोरूम में घुसते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ट्रक चालक और वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

About AdminIndia

Check Also

पुस्तक समीक्षा : रवांल्टी शब्दकोश-लोक भाषा को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास

प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’ दिनेश रावत की यह पुस्तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी …

error: Content is protected !!