देहरादून: सरकार ने भले ही कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया हो लेकिन, कुछ राहतें देने भी शुरू कर दी है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की मानें तो 22 जून के बाद राज्य अनलाॅक की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगा।
उससे पहले सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 20 से बढ़कार 50 कर दी है। साथ ही अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 50 कर दी है। हालांकि शादीयों में शामिल होने वाले को कोराना के आरटीपीसीआर नेगीटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी।
इसकेस अलावा मिठाई की दुकानें सप्ताह में 5 दिन खुलेंगी। सार्वजनिक यातायात के तहत आॅटो और विक्रम के चलाने को मंजूरी दी गई है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि एक सप्ताह राज्य में कोरोना के लिहाज से काफी अहम है, ऐसे में व्यापारियों को थोड़ा संयम रखना चाहिए। उन्होंने अपील की कि शांति बनाए रखें।