देहरादून: उत्तराखंड वहां आउटसोर्स कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के जरिए संविदा चालकों को नियमित करने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि उराखण्ड प्रदेश में एक विकट समस्या आउटसोर्स उपनल कर्मचारियों की भी है जो उत्तराखण्ड प्रदेश में विभिन्न विभागों / उपक्रमों में कई वर्षों से उपनल आउटसोर्स के माध्यम से अपनी सेवा पूरी निष्ठता/ईमानदारी से कर रहे हैं। जिन्हें आज तक भी विनियमितीकरण का लाभ नहीं दिया गया है।
जबकि उच्च न्यायालय द्वारा भी कई बार इन कर्मचारियों को नियमित करने के लिये राज्य सरकार को निर्देश दिये गये हैं। पिछली सरकार में जब आप एक विधायक के रूप में विधानसभा सदस्य रहे, तब आपके द्वारा भी हम सभी कर्मचारियों के लिये मुख्य सचिव के पास जाकर हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर विनियमितीकरण नियमावली बनाने को कहा गया था। जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के लिये इस राज्य में भी एक ठोस नियमावली लागू की जाये।
हम सभी प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी आपकी और एक विश्वास भरी टकटकी लगा कर बैठे हैं कि आप हमारे पक्ष में जरूर सकारात्मक निर्णय लेगें, जिसमें हमें भी विनियमितीकरण नियमावली 2013 में जोडते हुये हमें भी नियमित करेगें।
पहाड़ समाचार निष्पक्ष और निर्भीक