Thursday , 1 January 2026
Breaking News

परीक्षा में फर्जीवाड़ा: ‘पेपर सॉल्वर’ गिरफ्तार, 12 लोगों को दिलाई सरकारी नौकरी

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IBPS परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर देने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने अब तक 12 लोगों को फर्जीवाड़े से सरकारी नौकरी दिलाई है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी लाखों रुपये लेकर यह काला धंधा चला रहा था।

शक पर चढ़ा हत्थे पुलिस के अनुसार, रविवार को पटेल नगर स्थित आई क्रिएट सॉल्यूशन परीक्षा केंद्र पर IBPS RRB ऑफिसर स्केल-3 की परीक्षा चल रही थी। IBPS की डिवीजन हेड सोम बाला ने संदेह जताते हुए इनपुट दिया कि बिजनौर निवासी एक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक और फोटो मिलान नहीं कर रहा। केंद्र व्यवस्थापक सूरज पाल सिंह रावत ने परीक्षा समाप्त होने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में खुले कई राज गिरफ्तार आरोपी ऋषि कुमार (37 वर्ष) ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पैसे लेकर दूसरों की जगह परीक्षा देता था। उसने राजस्थान और बिजनौर के कई अभ्यर्थियों के लिए पेपर सॉल्व किया, जो अब सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं। आरोपी ने फोटो मिक्सिंग तकनीक से एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ कर सिस्टम को चकमा दिया। ऋषि कुमार ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक और पुणे के सिंबायोसिस से एमबीए किया है। 2016 से 2021 तक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में 80 हजार रुपये मासिक वेतन पर अधिकारी रहा। लेकिन कम समय में करोड़पति बनने की लालच में उसने अच्छी नौकरी छोड़ यह गोरखधंधा शुरू कर दिया।

 

लाखों में सौदा, पुराना अपराधी जांच में सामने आया कि आरोपी एक पेपर सॉल्व करने के लिए 5-6 लाख रुपये लेता था। वह अभ्यर्थी को जाल में फंसाता, अपना फोटो और बायोमेट्रिक लगवाता, फिर चयनित उम्मीदवार को जॉइनिंग करवाता। 2022 में राजस्थान में SSC परीक्षा में नकल के आरोप में वह जेल भी जा चुका है।

पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर सिंडिकेट के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया, “आरोपी बैंकिंग और SSC परीक्षाओं में कई युवकों को नौकरी दिला चुका है। पूर्ण जांच जारी है। यह मामला सरकारी भर्ती परीक्षाओं में बढ़ते फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है, जहां शातिर गिरोह बायोमेट्रिक तक को चकमा दे रहे हैं। पुलिस ने अन्य राज्यों की एजेंसियों से भी संपर्क साधा है।

About AdminIndia

Check Also

भारत-पाकिस्तान ने न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन्स की सूची का किया आदान-प्रदान

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बार फिर आपसी समझौते के तहत …

error: Content is protected !!