देहरादून : राजकीय पॉलिटेक्निक क्वांसी चकराता देहरादून में हरेला पर्व के अवसर पर संस्था में पौधारोपण किया गया. क्षेत्र की जलवायु के अनुकूल चुल्लू, रीठा, बाँझ एवं देवदार के 50 पौधों का रोपण किया गया जिससे पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके.
प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ने कहा कि हरेला हरियाली का पर्व है जो हमें प्रकृति संरक्षण की प्रेरणा देता है हमे हरेला के अवसर पर एक पौधारोपण जरुर करना चाहिए. इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक क्वांसी के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार, संस्था के स्टाफ राखी कोली, प्रियंका चौहान एवं जाकिर अली आदि उपस्थित रहे.