Saturday , 2 August 2025
Breaking News

पीजीआई चंडीगढ़ में राष्ट्रीय रेडियोलाॅजी सेमिनार में श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल काॅलेज कोटद्वार के छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शनी में लहराया परचम

कोटद्वार : पीजीआई चंडीगढ़ में एसोसिएशन ऑफ मेडिकल रेडियोलाॅजी एंड इमेंजिग टेक्नालाॅजिस्ट (AMRIT) द्वारा राष्ट्रीय स्तर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देश से लगभग 700 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसका मुख्य विषय “वर्तमान में रेडियोलाजी का प्रचलन” रहा। सेमिनार में मुख्य तौर पर एमआरआई एवं सीटी स्कैन की तुलनात्मक प्रयोग पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन रखा। डॉ. अनमोल भाटिया असिस्टेंट प्रोफेसर पीजीआई ने एमआर यूरोलाॅजी इन चिल्ड्रन विषय पर अपना सम्बोधन दिया। डॉ. याकूब वानी (डी.एम. यूरो) पीजीआई ने इमेजिंग इन स्ट्रोक विषय पर छात्रो के आगे अपनी बात रखी।

सेमिनार में श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल काॅलेज कोटद्वार के असिस्टेंट प्रोफेसर ऋतु उनियाल के मार्गदर्शन में 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में रेडियोलाॅजी विभाग से सम्बन्धित पोस्टर एवं माॅडल प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें एसजीआरआर पैरामेडिकल काॅलेज कोटद्वार के तीन छात्र सुजल खण्डूरी, उत्कर्ष नेगी एवं शिवम राणा को पोस्टर प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई। इस मौके पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. गिरीश उनियाल ने सभी छात्रों को बधाई दी साथ ही उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।




About

Check Also

दीपक बिजल्वाण, इतिहास लिखेंगे या इतिहास के पुराने पन्नों में दर्ज हो जाएंगे?

उत्तरकाशी ही नहीं बल्कि, प्रदेश की राजनीति में युवा चेहरों में सबसे ज्यादा चर्चित नाम …

error: Content is protected !!