देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव परिणाम आ चुके हैं। जैसे अनुमान लगाए जा रहे थे, परिणाम उसके बिल्कुल उलट हैं। राज्य में सारे मिथकों को तोड़ते हुए एक बार फिर BJP सरकार ने वापसी की है। पुष्कर सिंह धामी सत्ता में रहते हुए चुनाव हारने वाले उत्तराखंड के तीसरे मुख्यमंत्री हो गए हैं।
इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था और वह चुनाव हार गए थे। वहीं, 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीसी खंडूरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था, इस दौरान खंडूरी चुनाव हार गए थे।
ऐसा पहली बार हुआ है कि शिक्षा मंत्री ने फिर से चुनाव जीता है। पुरोला सीट का इतिहास रहा है कि वहां से जीतने वाले विधायक हमेशा से ही विपक्ष में बैठे हैं, लेकिन इस बार यह मिथक भी टूट गया है। पुरोला में भाजपा ने जीत हासिल की है।